भोपाल.बीजेपी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने फेक ट्वीट किया है. इसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. आइए जानते क्या है पूरा मामला....
कुडंलपुर को लेकर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल: बीजेपी दिग्विजय सिंह के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की तैयारी में है. दरअसल, कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा है कि दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने मध्यप्रदेश में वातावरण बिगाड़ने और धार्मिक भावना भड़काने का काम किया है. दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हैं, उनको शर्म आना चाहिए. पहले फेक ट्वीट करो फिर डिलीट करो. तुमने दंगा भड़काया था. मध्यप्रदेश के अंदर क्या किया था, ये तो सब जानते हैं, इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लीगल एक्शन लेंगे:वीडी ने कहा- ऐसे दंगा भड़काने वालों को हम जेल के पीछे भिजवा कर रहेंगे. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह 75 और 76 हैं. दोनो को काम नहीं है. चलते फिरते बनता नही है. झूठ फरेब बोलकर जनता को भ्रमित करते हैं
इनके अलावा डीजीपी और दमोह एसपी ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा- कुंडलपुर संबंधी जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है.