भोपाल। एनएसयूआई ने भोपाल में छपाक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो छात्रों को मुफ्त में दिखाया है. जिसको लेकर बीजेपी और एनएसयूआई आमने सामने आ गई है. विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे सुलझाया और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को वहां से रवाना किया. जिसके बाद एनएसयूआई ने छात्रों को फिल्म की फ्री टिकट बांटी.
छपाक फिल्म को लेकर भोपाल में हंगामा, बीजेपी और एनएसयूआई आमने-सामने
भोपाल में एनएसयूआई ने फिल्म छपाक को मुफ्त में छात्रों को दिखाया है. जिसको लेकर बीजेपी ने जमकर विरोध किया. वहीं शहर के रंगमहल टॉकीज में बीजेपी और एनएसयूआई आमने सामने आ गई.
छपाक फिल्म का विरोध
इस दौरान एनएसयूआई के कई नेता मौजूद रहे. वहीं एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म महिलाओं को प्रोत्साहन करने के लिए है. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है कि जिस का विरोध किया जाए. लेकिन फिर भी यह बीजेपी को रास नहीं आ रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जेएनयू में हुए विवाद के बाद दीपिका पादुकोण छात्रों से मिलने गई थीं. जिसके बाद से बीजेपी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का विरोध कर रही है.
Last Updated : Jan 10, 2020, 8:45 PM IST