दिल्ली: बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के दौरान हंगामा हो गया. लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने अपने नाम के साथ अपने आध्यात्मिक गुरु का नाम भी जोड़ा. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संस्कृत में शपथ ली. उन्होंने अपना नाम साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्णचेतनानन्द अवधेशानंद गिरि बोला, जिस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई.
लोकसभा में भी प्रज्ञा ठाकुर का नहीं छूटा विवादों से साथ, नाम पर हुआ हंगामा
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के दौरान हंगामा हो गया. लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेने के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने अपने नाम के साथ अपने आध्यात्मिक गुरु का नाम भी जोड़ा गया.
विपक्ष द्वारा आपत्ति जताने पर पीठासीन अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने प्रज्ञा ठाकुर से संविधान या ईश्वर के नाम पर शपथ लेने को कहा. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि वह ईश्वर के नाम पर ही शपथ ले रही हैं और अपना वही नाम ले रही हैं जो उन्होंने फॉर्म में भरा है. उन्होंने तीन बार शपथ ली.
विपक्षी सांसदों के विरोध जताने पर प्रज्ञा ने कहा कि यह उनका पूरा नाम है और उन्होंने इसका जिक्र शपथ लेने के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में किया है. शपथ लेने के बाद उन्होंने भारत माता की जय भी बोला. विपक्ष ने विरोध करते हुए कहा कि शपथ-पत्र का एक प्रारूप और प्रक्रिया होती है. उसी अनुसार शपथ ली जानी चाहिए. इस पर पीठासीन वीरेंद्र कुमार ने कहा, 'सदस्यों से अनुरोध है कि वे शपथ-पत्र का ही वाचन करें.