भोपाल। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के दौरे के बीच एम्स में हंगामा हो गया. खास बात यह है कि यह हंगामा किसी और ने नहीं बल्कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एम्स के सुरक्षाकर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने भाजपाइयों का हंगामा
केंद्रीय मंत्री का स्वागत करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर पीएम मोदी के अपमान का आरोप लगाया है. जिस पर विधायक कृष्णा गौर और बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने नारागजी जताई. लिहाजा केंद्रीय मंत्री के सामने विधायक और जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ता देख चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शांत कराया.