Long Weekend in September October: रोजमर्रा की जिंदगी में काम की भागदौड़ आज हर इंसान के रूटीन में शामिल हो चुकी है, लेकिन लगातार बढ़ता काम का बोझ अक्सर मानसिक तनाव और शारीरिक थकान पैदा करता है, जिसके लिए हर किसी को थोड़ा समय काम दूर और सुकून के लिए छुट्टियां लेना चाहिए. कोई वैकेशन ट्रिप प्लान इसका सबसे बढ़िया तरीका है, फिलहाल सितंबर के आखिरी दिनों में एक छुट्टी लेकर आप पांच दिन की टूर प्लान कर सकते हैं.
सितंबर में मिलेगा लॉन्ग वीकेंड:असल में त्योहारों और वीकेंड को मिलाकर सितंबर में कामकाजी लोगों को चार दिन की छुट्टी मिलने वाली हैं. इस बीच एक दिन की छुट्टी अप्लाई करना आपको पांच दिन का ट्रिप दिला सकता है, वह भी बिना बॉस की नाराजगी के, क्योंकि अगले हफ्ते में ईद का त्योहार है और फिर वीकेंड भी है.
इस तरह रहेगा छुट्टियों का हिसाब:सितंबर के महीने के आखिरी हफ्ते में गुरुवार को ईद-ए-मिलाद या कहें मिलाद-उल नबी का त्योहार है, जिसके चलते 28 सितंबर को शासकीय छुट्टी घोषित है. शुक्रवार को यानी 29 सितंबर को आप एक दिन का अवकाश (लीव) अप्लाई कर सकते हैं, इसके बाद 30 सितंबर वीकेंड्स यानि शनिवार और 1 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी मिलेगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का गवर्नमेंट हॉलिडे रहेगा.