भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में अब यूपी के नेता की एंट्री हो गई है. बुंदेलखंड की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले ललितपुर के बुंदेला परिवार के गुड्डू राजा बुंदेला मध्य प्रदेश में सक्रिय दिखाई देंगे. गुड्डू राजा बुंदेला ने आज शनिवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. पिछले दिनों उन्होंने बसपा से अपना नाता तोड़ लिया था. वहीं, बीजेपी के कोलारस से विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी और भाजपा नेता भंवर सिंह शेखावत भी कांग्रेस में शामिल हो गए. वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने 2 दिन पहले गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और प्रदेश प्रभारी सुरजेवाला की मौजूदगी में इन नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई.
कांग्रेस के लिए करेंगे काम: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत, गुड्डू राजा बुंदेला एवं अंशु रघुवंशी ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे आशीष अग्रवाल गोलू ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. कमलनाथ की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान आशीष अग्रवाल गोलू ने कहा कि ''बीजेपी में तवज्जो नहीं मिल रही थी, बीजेपी की रीति नीति से वह परेशान थे, अब कांग्रेस के लिए काम करेंगे.''
कौन है गुड्डू राजा बुंदेला:मध्य प्रदेश की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बुंदेला परिवार की अपनी अलग पहचान रही है. किसी जमाने में बुंदेलखंड की सियासत में बुंदेला परिवार की तूती बोलती थी. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा सुजान सिंह बुंदेला के बेटे हैं. उनके पिता सुजान सिंह बुंदेला कांग्रेसी नेता रहे हैं, वह दो बार झांसी से सांसद भी रहे उनके दो भाई भगत राजा और पूरन सिंह बुंदेला मंत्री भी रह चुके हैं. बुंदेला की बेटे चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ललितपुर सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब वह मध्य प्रदेश की सियासत में एंट्री करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश से लगी बुंदेलखंड की सभी सीटों पर कांग्रेस के लिए गुड्डू राजा बुंदेला प्रभावी साबित हो सकते हैं.