मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता की हत्या के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन - हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन

लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया गया. हिंदूवादी संगठनों ने भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे के पास पुतला जलाकर हत्या की वारदात के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया.

Uttar Pradesh government burnt to protest against the murder of Hinduist leader Ranjit Bachchan
हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश सरकार का जलाया

By

Published : Feb 2, 2020, 6:53 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या के खिलाफ भोपाल में भी बजरंग दल समेत तमाम संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया. राजधानी भोपाल के ज्योती टॉकीज चौराहे पर एकत्र हुए हिंदूवादी संगठन के लोगों ने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हिंदूवादी नेता राकेश प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कुछ दिनों से लगातार अलग-अलग हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की चिन्हित करके हत्या की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हत्या की वारदात की निंदा की है.

हिंदू समाज ने योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग की है कि, इन मानवीय कृत्य में लिप्त अपराधियों और कट्टरपंथियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और उन्हें फांसी पर लटकाया जाए है. साथ ही उन्होंने इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details