भोपाल। उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव में जातिगत समीकरण और चुनावी प्रबंधन संभालने के लिए पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भेजे जा रहे हैं. मप्र की सीमा से लगे यूपी के 15 जिलों में पूर्णकालिक कार्यकर्ता चुनावी मोर्चा संभालेंगे. इन जिलों में 61 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, पिछले विधानसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में मप्र से कार्यकर्ता भेजे गए थे, ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में मप्र के करीब डेढ़ दर्जन जिले ऐसे हैं, जोकि सांस्कृतिक और सियासी तौर पर उप्र से प्रभावित रहते हैं. यहां का सामाजिक और सांस्कृतिक ताना-बाना भी यूपी से मेल खाता है. इन जिलों में करीब 200 पूर्णकालिक और मैदानी कार्यकर्ताओं भेजने का फैसला पार्टी ने किया है, दिसंबर के अंत तक हर जिले में 2 प्रभारी और हर विधानसभा स्तर पर 2 पूर्णकालिक कार्यकर्ता तैनात कर दिए जाएंगे, ये सभी कार्यकर्ता जिला और नेताओं का फीडबैक देंगे.
MP Panchayat Election 2022 : मध्य प्रदेश में पंचायत उम्मीदवारों को बिजली का नोड्यूज देना होगा
चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देती है BJP-RSS
राज्य में चुनावी ड्यूटी के पहले इन मैदानी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा संगठन कामकाज की ट्रेनिंग (RSS-BJP training for election managers) भी देता है, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में मालवा, ग्वालियर और बुंदेलखंड संभाग के नेता-कार्यकर्ता भेजे गए थे. इस बार यूपी के मिर्जापुर, सोनभद्र, उरई और मऊरानीपुर सहित कई अन्य जिलों में भी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी.