भोपाल। मध्यप्रदेश में करीब एक महीने से चल रहा कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) अब हटने जा रहा है. कुछ पाबंदियों के साथ राजधानी में 1 जून से Unlock की शुरुआत होने जा रही है. इसकी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने की है.
1 जून से खुलने वाले Unlock- 1 को लेकर गृह विभाग ने एडवाइजरी (Advisory) जारी किए हैं. एडवाइजरी (Advisory) के तहत जिले के कलेक्टर निर्णय लेंगे.
- Unlock-1 में राशन, दूध, सब्जी और कॉलोनियों की दुकान खुल सकेंगी.
- थिएटर, स्विमिंग पूल, मॉल, पिकनिक स्पॉट और ऑडिटोरियम फिलहाल अभी बंद रहेंगे.
- स्कूल, कॉलेज अभी भी रहेंगे बंद, ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी.
- धार्मिक स्थल में एक बार में 4 से ज्यादा लोगों को नहीं होगी अनुमति.
- शादी समारोह में अभी 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति अभी नहीं होगी.
- अंतिम संस्कार में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे.
- हर रविवार को कोरोना कर्फ्यू रहेगा, शनिवार शाम 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा curfew