भोपाल। राजधानी के नेहरू नगर इलाके में अज्ञात बदमाशों का उत्पात जारी है. एक दिन पहले ही नकाबपोश बदमाश बाइक चुराते कैमरे कैद हुए थे, अब एक नई घटना सामने आ गई है. जिसमें शरारती तत्वों ने पीएनटी चौराहे के पास एक कॉम्प्लेक्स में खड़े वाहनों में आग लगा दी. इस घटना में करीब एक दर्जन बाइकें जलकर खाक हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री पीसी शर्मा मौक पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.
शरारती तत्वों ने कई बाइकों में लगाई आग, मंत्री ने दिए जांच के आदेश - Minister PC Sharma
भोपाल के नेहरू नगर इलाके में शरारती तत्वों का आतंक जारी है. बदमाशों ने एक कॉम्प्लेक्स में खड़ी कई बाइकों में आग लगा दी. जिससे करीब एक दर्जन बाइकें जलकर खाक हो गईं.
![शरारती तत्वों ने कई बाइकों में लगाई आग, मंत्री ने दिए जांच के आदेश unknown bullies set on fire to the bikes parked in complex in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6153756-thumbnail-3x2-img.jpg)
घटना सुबह 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. जैसे ही कॉम्प्लेक्स से धुआं निकला, स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग बुझाने की कोशिशि भी की. लेकिन जब तक दमकल दस्ता मौके पर पहुंचता, तब तक एक दर्जन गाड़ियां खाक हो चुकी थीं. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि, इस वारदात को किसने अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले भी ऐसा ही एक मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स में सामने आया था. जिसमें शरारती तत्वों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी.