भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के सभी कुलपतियों को दीक्षांत समारोह सहित अन्य समारोह में खादी और हथकरघा से बने कपड़े पहनने के निर्देश जारी किए हैं. UGC का कहना है कि विश्वविद्यालय उनसे संबंधित सभी कॉलेजों में यह व्यवस्था लागू करे.
UGC ने दीक्षांत समारोह में खादी के कपड़े पहनने के दिए निर्देश, भारतीय पहनावे को बढ़ावा देने की कवायद - rajbhavan bhopal
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देशभर के कुलपतियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रमों और दीक्षांत समारोह में हथकरघा से बने खादी के कपड़े पहने जाएं.
यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कुलपतियों को कहा कि संस्थानों में खादी को अपनाने के लिए पहल करें, ताकि खादी के सूत काटने वालों और बुनकरों को प्रोत्साहन मिले. गौरतलब है कि पहले कई बार शिक्षाविदों और दीक्षांत समारोह के अतिथियों ने गाउन का विरोध कर भारतीय पहनावे को बढ़ावा देने की वकालत की है.
यूजीसी ने देशभर के कुलपतियों को निर्देश दिया है कि वे विश्वविद्यालय में होने वाले सभी समारोहों और दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को हथकरघा से बने खादी के कपड़े पहनने की व्यवस्था लागू करें.