भोपाल। विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में सोलर स्टोरेज के लिए चीन में काम कर रही अमेरिका और कनाडा की कंपनियों को बुलाया है.इन कंपनियों का प्रतिनिधि मंडल इस हफ्ते मध्यप्रदेश आएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देना और उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की जरूरत है. प्रशिक्षण ऐसा हो जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग दिलानी होगी, ताकि ट्रेनिंग के बाद भी बेरोजगार न रहें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सौर ऊर्जा के स्टोरेज की दिशा में गंभीरता से काम कर रही है. सरकार ने चीन में सौर ऊर्जा स्टोरेज का काम करने वाली अमेरिका और कनाडा की ज्वाइंट वेंचर कंपनी को मध्य प्रदेश आमंत्रित किया है. कंपनी का प्रतिनिधि मंडल इसी हफ्ते मध्यप्रदेश आएगा.