मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन ने मनाया ओणम का त्योहार, मंत्री जीतू पटवारी और पीसी शर्मा हुए शामिल

यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के द्वारा राजधानी के कैंपियन स्कूल सभागार में ओणम पर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केरल से आए कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया.

ओणम का त्योहार

By

Published : Sep 15, 2019, 4:58 AM IST

भोपाल। केरल का महापर्व ओणम देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भोपाल में भी मलयाली समाज के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पिछले 10 दिनों से चला आ रहा ये उत्सव शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ. यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के द्वारा राजधानी के कैंपियन स्कूल सभागार में ओणम पर्व पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केरल से आए कलाकारों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया.

यूनाइटेड मलयाली एसोसिएशन के सचिव रघु राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में मलयाली समाज के लोग रहते हैं और भोपाल में भी समाज के लोगों की जनसंख्या काफी है, लेकिन व्यस्तताओं के चलते केरल जाना संभव नहीं हो पाता है. इसीलिए एसोसिएशन के द्वारा लगातार 10 दिनों तक अलग-अलग मंदिरों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

ओणम का त्योहार

इस उत्सव को मनाने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें 200 से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही केरल से पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों का विशेष दल भी भोपाल आया.

ओणम कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि इस देश में विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं, लेकिन इस देश की खास बात यही है कि हर त्योहार सभी वर्ग के लोग सेलिब्रेट करते हैं. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी इस अवसर पर मलयाली समाज को बधाई देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केरल में आई बाढ़ में लोगों की मदद करने वाले मलयाली समाज के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details