मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में वैदिक क्रिकेटः धोती-कुर्ते में पुजारियों ने लगाए छक्के-चौके, टॉस के लिए मंत्रोच्चार, संस्कृति में हुई कमेंट्री - mp latest news

भोपाल में अनोखे अंदाज में क्रिकेट(Unique style of cricket) खेला जा रहा है. शहर के अंकुर मैदान में धोती-कुर्ता पहने विद्वान लोग पिच पर चौके-छक्के लगाते दिखे. महर्षि महेश योगी की जयंती पर इस तरह के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है. तीन दिनों तक चलने वाले खेल में विजयी टीम को 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.

Unique style of cricket
क्रिकेट का अनोखा अंदाज

By

Published : Jan 17, 2022, 7:00 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 7:08 PM IST

भोपाल। शहर में अनोखे अंदाज में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें खिलाड़ी लोवर टी-शर्ट की जगह धोती-कुर्ता पहन (cricket match in dhoti-kurta) कर क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. महर्षि महेश योगी की जयंती पर हर साल इस तरीके से क्रिकेट का आयोजन होता है. इस बार हुए आयोजन में 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमें विजेता टीम को 11000 का इनाम दिया जाएगा.

धोती-कुर्ता में पुजारियों ने लगाए छक्के-चौके
धोती-कुर्ता में क्रिकेट(cricket match in dhoti-kurta)
भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है और इस खेल के हर ओर दीवाने हैं. आपने टीवी पर भी इस खेल को खेलते हुए देखा होगा. लेकिन इसको खेलने के लिए खिलाड़ी लोअर और टी-शर्ट में रहता है और पैड, हेलमेट आदि बांधकर इस खेल को खेला जाता है. लेकिन भोपाल में हुए एक क्रिकेट मैच में खिलाड़ी अनोखे अंदाज में नजर आए. यह सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट मैच खेलते दिखे. मैच में सभी ब्राह्मण और पुजारी धोती कुर्ते में रन लेते और फिल्डिंग हुए नजर आए.
क्रिकेट का अनोखा अंदाज

एमपी में कोरोना की तीसरी लहर का असर! ऑनलाइन बुकिंग-होम डिलीवरी पर फोकस, फार्मा सेक्टर में बढ़ी डिमांड

वैदिक मंत्रोच्चार से खेल की शुरूआत
भोपाल के अंकुर मैदान पर तीन दिवसीय इस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है, जिसमें भोपाल के आसपास की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई और टॉस भी मंत्रों के साथ हुआ. मैच की कमेंट्री संस्कृत में की गई (commentary in Sanskrit). महर्षि महेश योगी की जयंती के उपलक्ष्य में हुए इस आयोजन में पंडित,वेद आचार्य और पुजारी संघ की 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. आयोजन के मुख्य चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए धोती-कुर्ते में मैच कराया जा रहा है. दरअसल धर्म से जुड़े हुए विद्वान भी इस खेल से जुड़े हुए हैं और युवा पंडित और वेद आचार्य भी इस खेल को खेलते हैं. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी, जिसमें विजेता टीम को ₹11000 का इनाम भी दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 17, 2022, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details