भोपाल।स्वच्छतासर्वेक्षण में ODF को ले कर हर तरह के प्रयोग सरकार कर चुकी है. इसके लिए लगातर प्रयास जारी है. इसकी बानगी मंगलवार को भोपाल के फंदा ब्लॉक में देखने को मिली. यहां एक विशेष तरह आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य आकर्षण एक अनूठी दौड़ था. इस दौड़ में सासें हाथ में पानी से भरा लोटा लेकर 100 मीटर तक दौड़ी. जिसके लोटे से सबसे कम पानी झलका वो सास इस दौड़ की विजेता बनी. विजेता को उनकी बहू ने ही मैडल पहनाया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जो गांव ओडीएफ घोषित हो चुके हैं, उन गांवों में खुले में शौच जाने पर जागृति लाना था.
राजधानी के फंदा ब्लॉक में अनोखा आयोजन
बहुओं को खुले में शौच के लिए ना जाना पड़े इसके लिए उनकी सासों ने उनके सामने लोटे फेंके कर खुले में शौच न जाने का संदेश दिया. भोपाल के फंदा कला गांव में प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में सासों ने हाथ में पानी का भरा लोटा लेकर लगभग 100 मीटर तक दौड़ लगाई. उसके बाद उन्होंने अपनी बहुओं के पास पहुंचकर लौटे जमीन पर फेंक दिए. कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ODF घोषित हो चुके गांवों में जागरुकता लाना है. इस प्रतियोगिता में 50 से 60 वर्ष की महिलाओं ने भी भाग लिया.
ओडीएफ घोषित लेकिन शौचालय की समस्या बरकरार, खुले में शौच के लिए मजबूर ग्रामीण
दौड़ में हिस्सा लेकर दिया संदेश