भोपाल।कोविड में काम करने वाले स्टाफ ने अपनी बहाली की मांग को लेकर राजधानी में भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया. बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इन्होंने पीपीई किट पहनकर और राहगीरों को रोककर अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने सरकार से इन्हें पुनः काम दिए जाने की गुजारिश की. इनका कहना है कि 2 साल से यह सभी कोरोना की लहरों में काम कर रहे थे, लेकिन 2 मार्च को इसी साल इन्हें इनके काम से हटा दिया गया. ऐसे में कोरोना की बात कहने वाली सरकार इन्हें वापस काम क्यों नहीं देती. (covid staff worker protest in bhopal)
सरकार नहीं दे रही ध्यानः विगत 2 वर्ष से कोविड महामारी में लगातार कार्य करने वाले कोविड स्टाफ की बाते सरकार सुन नहीं रही है. यही कारण है कि इन्होंने भीख मांग कर अपना प्रदर्शन जारी रखा. बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इन लोग ने पीपीई किट पहनकर जनता से भीख मांगी. इनका कहना है कि सरकार हमारी बातें सुन नहीं रही है. आश्वासन पर आश्वासन के बाद भी कोई आदेश नहीं निकाला जा रहा. (demonstration in mp)