पहलवान विवाद पर अनुराग ठाकुर का बयान जबलपुर। पिछले 12 दिनों से चल रहा सांसद खेल महोत्सव का आज समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जबलपुर पहुंचे. इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का एक अलग ही अंदाज नजर आया. वहीं भारतीय कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान दिया है, मामले में केंद्र सरकार ने हस्तक्षेप किया है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुश्ती विवाद के खात्मे के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित करने की घोषणा की है.
MP: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह बोले- पहलवानों का विवाद राजनीति से ज्यादा कुछ नहीं
पहलवान विवाद पर जांच टीम गठित:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम की अध्यक्षता में गठित जांच टीम 1 महीने में जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. जबलपुर में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल संघों में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा है कि मौजूदा दौर में खेल संघों से राजनीति को अलग किया गया है. अब केवल खिलाड़ियों को ही खेल संघों और समितियों में जगह दी जा रही है. अपनी दलील को मजबूती देने के लिए उन्होंने कई खेल संघों और उनके खिलाड़ी पदाधिकारियों का भी जिक्र किया. भारत पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार का रुख भी साफ करते हुए कहा है कि यह मसला बीसीसीआई का है, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा मिलने के कारण ही भारत-पाकिस्तान के बीच मैच न कराने का निर्णय लिया गया था, उन्होंने साफ किया है कि खेल में भी जन भावनाओं का ध्यान रखना पड़ता है.
Wrestlers vs WFI : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए निगरानी समिति की अध्यक्ष होगी मेरीकॉम
चौके-छक्के जड़ते नजर आए खेल मंत्री: वहीं खेल महोत्सव में शामिल परंपरागत खेलों का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आनंद उठाया. इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर रस्सी कूदते नजर आए तो चींटी धप खेल में एक पैर से उछलते रहे. इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री ने गुलेल से निशाना साधा और क्रिकेट का बल्ला थामा और जमकर छक्के लगाए. केंद्रीय खेल मंत्री ने इस दौरान जबलपुर को इनडोर स्टेडियम की भी सौगात दी. मंच से घोषणा करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जबलपुर में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. जिसमें भविष्य 18 तरह के खेलों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा सकेंगे. यह इंडोर स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जिसे भारत सरकार बनाएगी. इसके साथ ही सांसद राकेश सिंह ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का भी पत्र पढ़ा. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की समाधि स्थल गौरव स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 10 करोड़ की राशि मंजूर की है. जहां जनजाति गौरव स्थल बनाया जाएगा.