मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

737 मैक्स एयरक्राफ्ट को हरी झंडी, यात्रियों के भरोसे के लिए खुद Spicejet Owner के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया भरेंगे उड़ान - ज्योतिरादित्य सिंधिया

स्पाइसजेड एयरलाइन को 737 मैक्स एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए नागिरक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है. यात्रियों को भरोसा दिलाने के लिए स्पाइसजेट के मालिक अपने परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ दिल्ली से ग्वालियर के लिए आज उड़ान भरेंगे.

spicejet fligt
स्पाइसजेट

By

Published : Nov 23, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 11:51 AM IST

भोपाल। इथोपियो और लायन एयरवेज हादसे के बाद बंद हुए 737 मैक्स एयरक्राफ्ट को अब फिर से भारत में शुरू करने की तैयारी हो रही है. भारत की कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट (spicejet airline) इस कड़ी में कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए बाकायदा विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) की ओर से स्पाइसजेट को मंजूरी मिल गई है. वहीं यात्रियों के भरोसे के लिए खुद नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) मंगलवार को सफर करेंगे.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के दिन भर का कार्यक्रम

दो साल के लंबे इंतजार के बाद मिली अनुमति
दो साल के लंबे इंतजार के बाद नागिरक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट को फिर से उड़ाने के लिए अनुमति मिल गई है. स्पाइसजेट चेयरमेन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह (spicejet chairman and managing director) ने कहा कि विश्वभर के नियामकों, मुख्य तौर पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, यूरोप और भारत द्वारा गहरी छानबीन के बाद परमिशन दे दी गई है. अब हम यात्रियों के साथ कॉमर्शियल यूज के लिए टेक ऑफ करने को तैयार हैं.

स्पाइसजेट के यात्री अब किश्तों में कर सकेंगे टिकट का भुगतान

स्पाइसजेट सीएमडी ने कहा कि लोगों में एक बार फिर 737 मैक्स एयरक्राफ्ट के प्रति भरोसा बढ़ाने के लिए पहली फ्लाइट में अपने परिवार के साथ स्पाइसजेट के मालिक और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया सफर करेंगे. पहली उड़ान मंगलवार को दिल्ली से ग्वालियर जाएगी. इसमें हमारे अलावा कुछ अन्य यात्री भी होंगे.

Last Updated : Nov 23, 2021, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details