भोपाल। केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने पर्यटन से जुड़े कई सवालों के जवाब राज्यसभा में दिए. जहां उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन उद्योग को बड़ा नुकसान हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जितने भी स्टेट होल्डर हैं, उनसे चार बार मैंने बात की है. जब भी उनकी कोई मांग सामने आई है तो उसे वित्त मंत्रालय के सामने भी रखा गया है.
महामारी में महाराष्ट्र-केरल की हालत खराब
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने ऐसे कदम उठाए हैं कि इतने बड़े नुकसान के बाद भी स्टेट होल्डर देश के साथ खड़े रहें. राज्यसभा में एक सांसद के सवाल पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने जम्मू-कश्मीर का एक उदाहरण देते हुए कहा कि जनवरी 2020 में 3720 पर्यटक श्रीनगर गए थे,जबकि पिछले साल जनवरी 2021 में यह आंकड़ा 19042 है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो महानगर महाराष्ट्र और केरल की हालत खराब है, लेकिन बाकि आंकड़े पिछले आंकड़े को पार कर रहे हैं.
राज्यसभा में बोले प्रहलाद पटेल वहीं उन्होंने कहा कि जम्मू में पिछले साल 9लाख 27 हजार 959 पर्यटक पहुंचे थे. जबकि इस बार 7लाख 29 हजार 175 है. जिसमें गौर करने वाली बात यह है कि पिछली बार के आंकड़ें अमरनाथ मंदिर को मिलाकर हैं, जबकि इस बार अमरनाथ यात्रा शुरू भी नहीं हुई. इस हिसाब से यह आंकड़े काफी बेहतर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का देखो अपना देश का स्लोगन को काफी अच्छे से उतारा है, तभी स्टेट होल्डर को एंगेज किया. हालांकि अभी आकलन करना जल्दबाजी होगी.
ऊर्जा राज्य मंत्री राज कुमार सिंह ने एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गुजरात को रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 293 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इससे 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. इसी तरह से झारखंड को इस योजना के लिए पहले चरण में 12.71 करोड़ रुपये व दूसरे चरण के लिए 2.30 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.