मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते वक्त केंद्रीय मंत्री की फिसली जुबान, कहा- संभव को असंभव करते हैं मोदी - नित्यानंद की जुबान स्लिप

भोपाल दौरे पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की जुबान फिसली. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते वक्त नित्यानंद ने कहा कि संभव को जो असंभव कर दे वह नरेंद्र मोदी हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

By

Published : Sep 10, 2019, 7:26 PM IST

भोपाल। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की जुबान फिसल गई. राय ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने की जल्दबाजी में कहा कि 'जो संभव को असंभव कर दें', उसी का नाम नरेंद्र मोदी है. जब केंद्रीय गृहमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत उसे सुधारते हुए कहा कि असंभव को जो संभव कर दे उसका नाम मोदी है.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद की फिसली जुबान

दरअसल, केंद्र में मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भोपाल दौरे पर पहुंचे. जहां उनकी जुबान फिसल गई. मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के तहत साहसिक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद- 370 हटाने के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने इसे सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला बताया है.

नित्यानंद राय ने कहा कि अब घाटी से आतंकवाद खात्मे की ओर है. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य केंद्र सरकार ने रखा है. जबकि पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व पटल पर भारत की साख ऊंची हो रही है और पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details