भोपाल।कुछ महीने बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव हैं, चुनाव के लिए एक ओर बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व की पूरी ताकत मध्य प्रदेश में झोंकना कना शुरू कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बराबरी से मुकाबला कर रही है. बीजेपी के बड़े नेता चुनाव से पहले लगातार डैमेज कंट्रोल करने में भी लगे हैं, इसी के तहत भोपाल के नरेला विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर यहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया.
बीजेपी के दिग्गज नेता राज्य की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे हैं और डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "राजधानी से पूरे प्रदेश में आवाज जानी चाहिए, चुनाव के लिए अब सब उठकर तैयार हो गए हैं. हम सब देवता तो है नहीं, देवताओं के मन में भी कभी-कभी नाराजगी हो जाती है. हम सांसारिक प्राणी है, एक दूसरे से शिकायत रहती ही है और शिकायत होती भी रहना चाहिए, लेकिन जब युद्ध का अवसर हो तो शिकायतों को रुमाल में बांध कर पहले प्रतिस्पर्धी को परास्त करो, बाद में हम मिलने पर विचार विमर्श कर लेंगे."