मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की अपील, बोले- अपनी नाराजगी को रूमाल में बांध कर रखें, चुनाव के समय.. - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा कार्यकर्ताओं से नाराजगी दूर करने की अपील की है. तोमर ने कहा कि अपनी नाराजगी को रूमाल में बांध कर रखें, चुनाव के समय नाराजगी नहीं पार्टी का साथ देने की जरूरत होती है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वन किया है कि रोज 5 से 10 लोगों को फोन लगाकर भाजपा की योजनाओं का बखान करें.

mp assembly election 2023
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Aug 6, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 8:05 PM IST

नरेंद्र सिंह तोमर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की अपील

भोपाल।कुछ महीने बाद मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव हैं, चुनाव के लिए एक ओर बीजेपी ने अपने केंद्रीय नेतृत्व की पूरी ताकत मध्य प्रदेश में झोंकना कना शुरू कर दी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बराबरी से मुकाबला कर रही है. बीजेपी के बड़े नेता चुनाव से पहले लगातार डैमेज कंट्रोल करने में भी लगे हैं, इसी के तहत भोपाल के नरेला विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर यहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश दिया.

बीजेपी के दिग्गज नेता राज्य की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे हैं और डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "राजधानी से पूरे प्रदेश में आवाज जानी चाहिए, चुनाव के लिए अब सब उठकर तैयार हो गए हैं. हम सब देवता तो है नहीं, देवताओं के मन में भी कभी-कभी नाराजगी हो जाती है. हम सांसारिक प्राणी है, एक दूसरे से शिकायत रहती ही है और शिकायत होती भी रहना चाहिए, लेकिन जब युद्ध का अवसर हो तो शिकायतों को रुमाल में बांध कर पहले प्रतिस्पर्धी को परास्त करो, बाद में हम मिलने पर विचार विमर्श कर लेंगे."

भाजपा की योजनाओं का बखान करें कार्यकर्ता:तोमर ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि "रोज कम से कम 5-10 लोगों को फोन लगाएं और बीजेपी की जनहित में की गई योजनाओं के बारे में बताएं. इसमें वह लोग भी हो सकते हैं, जो भले दूसरे दलों में शामिल हैं, लेकिन उन से आपके संबंध है और वह आपके परिचित हैं, तो उन्हें बीजेपी की योजनाओं और विकास के बारे में बताएं और अपने पक्ष में वोट कराने की कोशिश करें."

Also Read:

2023-24 में बनने जा रही भाजपा की सरकार:नरेला विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "2023 में मध्यप्रदेश में और 2024 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है." इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर का चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की अगुवाई में नरेला विधानसभा के सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान भोपाल महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 6, 2023, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details