मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्रीय मंत्री की अपील, कहा- सभी राज्य करें लागू - नागरिक संशोधन विधेयक

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सभी राज्यों से आग्रह करते हैं कि वह इस बिल को लागू करें. इस बिल से किसी की नागरिकता पर संकट नहीं है.

union-minister-narendra-singh-tomar-appealed-to-all-states-to-implement-cab-bill
CAA बिल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Dec 16, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 5:52 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस विधायक इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर तमाम तरह के विरोध प्रदर्शन कर अपनी बात रखी जा रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इस विधेयक से किसी की नागरिकता पर कोई संकट नहीं है. हम सभी राज्यों से आग्रह करते हैं कि वह इस विधेयक को लागू करें.

CAA बिल पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर


बिल को लेकर नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सभी राज्यों से आग्रह करते हैं कि वह इस बिल को लागू करें. इस बिल से किसी की नागरिकता पर संकट नहीं है. बल्कि यह नागरिकता देने के अधिकार की बात करता है. नागरिक संशोधन विधेयक और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह हिंसक घटना भी सामने आ रही हैं. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा था कि अगर मध्यप्रदेश में ये विधेयक लागू होगा तो वह विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे. उसके बाद लगातार प्रतिदिन बिल के विरोध में धरने प्रदर्शन और आम सभाएं की जा रही हैं.

Last Updated : Dec 16, 2019, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details