भोपाल।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा हैकर्स के निशाने पर रहता है. गुरुवार रात जैसे ही सिंधिया की टीम को जानकारी मिली कि फेसबुक पेज को हैकर्स ने हैक कर लिया है तो हड़कंप मच गया. हैकर्स ने इस पेज पर कुछ पुराने फोटो व वीडियो भी पोस्ट किए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस की साइबर सेल को दी गई. साइबर सेल तुरंत सक्रिय हुआ. इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई. कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया गया. Scindia FB Page Hack
आपत्तिजनक वीडियो तुरंत हटाए :पेज रिकवर करने के बाद तुरंत पोस्ट की गईं फोटो व वीडियो डिलीट किए गए. इस मामले में साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि सिंधिया के फेसबुक पेज को हैकर्स ने दो साल पहले भी हैक किया था. अब दूसरी बार सिंधिया के फेसबुक पेज को हैक किया गया है. सिंधिया की सोशल मीडिया का काम देख रही टीम काफी सतर्क रहती है लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि ये पेज कैसे और कब हैक कर लिया गया. जैसे ही उस पर विवादास्पद सामग्री देखी तो पूरी टीम सक्रिय हो गई. Scindia social media account hack