मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia FB Page Hack: केंद्रीय मंत्री सिंधिया का सोशल मीडिया एकाउंट हैकर्स के निशाने पर, दूसरी बार हैक किया फेसबुक पेज

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक पेज हैकर्स ने हैक कर लिया. हैकर्स ने इस पेज पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करना शुरू किया तो हड़कंप मच गया. इसके बाद साइबर सेल ने तकनीकी विशेषकों की मदद से फेसबुक पेज रिकवर कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. Scindia FB Page Hack

Scindia social media account targeted
सिंधिया का दूसरी बार हैक किया फेसबुक पेज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2023, 12:49 PM IST

भोपाल।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा हैकर्स के निशाने पर रहता है. गुरुवार रात जैसे ही सिंधिया की टीम को जानकारी मिली कि फेसबुक पेज को हैकर्स ने हैक कर लिया है तो हड़कंप मच गया. हैकर्स ने इस पेज पर कुछ पुराने फोटो व वीडियो भी पोस्ट किए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस की साइबर सेल को दी गई. साइबर सेल तुरंत सक्रिय हुआ. इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई. कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में फेसबुक पेज को रिकवर कर लिया गया. Scindia FB Page Hack

आपत्तिजनक वीडियो तुरंत हटाए :पेज रिकवर करने के बाद तुरंत पोस्ट की गईं फोटो व वीडियो डिलीट किए गए. इस मामले में साइबर सेल ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि सिंधिया के फेसबुक पेज को हैकर्स ने दो साल पहले भी हैक किया था. अब दूसरी बार सिंधिया के फेसबुक पेज को हैक किया गया है. सिंधिया की सोशल मीडिया का काम देख रही टीम काफी सतर्क रहती है लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि ये पेज कैसे और कब हैक कर लिया गया. जैसे ही उस पर विवादास्पद सामग्री देखी तो पूरी टीम सक्रिय हो गई. Scindia social media account hack

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस जांच जारी :सूत्रों का कहना है कि हैकर्स ने पेज हैक करने के बाद उस पर जब सिंधिया कांग्रेस में थे, उस समय के फोटो व वीडियो अपलोड कर दिए थे. जैसे ही सिंधिया की टीम ने ये देखा तो हड़कंप मच गया. टीम ने तुरंत साइबर पुलिस को इस बारे में सूचित किया. इस बारे में पुलिस तेजी से जांच में जुट गई. गौरतलब है कि सिंधिया जब से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हैं, तभी से वह विरोधियों के निशाने पर रहते हैं. इस घटना से सिंधिया समर्थकों में रोष भी व्याप्त है. Scindia social media account hack

ABOUT THE AUTHOR

...view details