खूंटी: एनआरसी और सीएए से संबंधित जानकारी देने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते खूंटी पहुंचे. खूंटी की आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं, इस कानून से किसी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी. पूर्व सांसद कड़िया मुंडा ने भी लोगों को सीएए के बारे में जानकारी दी.
कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा वाले नेताओं पर कुलस्ते ने जमकर भड़ास निकाली और कहा कि ऐसे कांग्रेस के नेता कुछ नहीं कर सकते तो विरोध कर रहे हैं. साथ ही कहा कि देश के बनाए कानून को राज्य लागू नहीं कर रहे वो राज्य संविधान विरोधी है. आदिवासी बहुल जिन राज्यों में पांचवी और छठी अनुसूची लागू है उनके हक अधिकार समाप्त नहीं होंगे. देश के बाहर अन्य पड़ोसी देशों में रहने वाले अल्पसंख्यकों और लंबे समय से अन्य देशों से आकर भारत में बगैर नागरिकता के रहने वाले शरणार्थियों को देश की नागरिकता दी जाएगी, जो पूर्व से देश में रह रहे हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उनकी नागरिकता पूर्व में भी थी और आगे भी बरकरार रहेगी.