भोपाल।राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 27वें हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कारीगरों की तारीफ करते हुए कहा कि हुनर ही इबादत है. इसमें हर क्षेत्र के लोग हैं, देश का कोई भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां से कारीगर नहीं आए हैं. यहां पर करीब 31 राज्यों के दस्तकार और संस्कारों का अद्भुत संगम और उनकी कलाकारी दिखाई देती है. वहीं सीएम और केंद्रीय मंत्री तंदूरी चाय का आनंद लिया.
मैन ऑफ आइडियाज हैं प्रधानमंत्री
शिवराज लाल परेड में हुनर हाट के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमंत्री कारीगरों की तारीफ करते हुए कहा कि भोपाल भी हम बंधुओं का शहर है और उनकी कद्र करना भी जानता है. यहां पर हर मजहब के लोग रहते हैं. सभी मिलकर प्रदेश के विकास के लिए अपनी अपनी जिम्मेदारी पूरी करते हैं. सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मैन ऑफ आइडियाज हैं. कोरोना काल में आपदा में अवसर बदलना जानते हैं. आज भारत आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ रहा है और हम भी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि और पानी से हुए नुकसान को लेकर किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फसलों का सर्वे कराएंगे, चिंता की कोई बात नहीं है.