मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश में लागू किया जाएगा कॉमन सिविल कोड- गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान - भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में कॉमन सिविल कोड को लागू किया जाएगा. भोपाल दौरे पर आए गृह मंत्री ने भाजपा नेताओं की बैठक ली. यहां उन्होंने कॉमन सिविल कोड को लेकर बात कही.

Home Minister Amit Shah
गृह मंत्री अमित शाह

By

Published : Apr 23, 2022, 11:47 AM IST

Updated : Apr 23, 2022, 2:16 PM IST

भोपाल।बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी तैयारी कर ली है. बाकायदा उसका खाका भी तैयार हो चुका है. भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी दफ्तर में कोर कमेटी की बैठक ली. इसमें उन्होंने कहा किसी राम मंदिर, धारा 370 और ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दे पर बीजेपी को सफलता मिली है. अब कॉमन सिविल कोड को लागू कराने की तैयारी शुरू कर दी है. (Union Home Minister Amit Shah in mp)

उत्तराखंड में तैयारी कर ली हैःगृह मंत्री अमित शाह ने बताया उत्तराखंड में कॉमन सिविल कोड पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जा रहा है. जंबूरी मैदान में भी अमित शाह ने कहा कि धारा 370 हो, राम मंदिर हो या फिर अन्य मामले पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने विवादित मुद्दों को सुलझाया है. अब पूरी तरह से फोकस कॉमन सिविल कोड पर है. (amit shah statement on common civil code)

क्या है कॉमन सिविल कोडःइसमें देश में शादी, तलाक, उत्तराधिकार, गोद लेने जैसे सामाजिक मुद्दे एक समान कानून के तहत आ जाएंगे. इसमें धर्म के आधार पर कोई कोर्ट या अलग व्यवस्था नहीं होगी. संविधान के अनुच्छेद 44 के लिए संसद की सहमति जरूरी है. गौरतलब है कि आजादी से पहले हिंदुओं और मुस्लिमों के लिए अलग-अलग कानून लागू किए गए थे. बीजेपी ने इसे अपने तीन मुख्य मुद्दे में शामिल किया.

वीडियो में देखें अरविंद भदौरिया का कैसे कुर्ता खींच रहे नरोत्तम मिश्रा, क्या सीएम शिवराज का सम्मान नहीं चाहते गृहमंत्री ? कांग्रेस ने ट्वीट कर ली चुटकी

बीजेपी नेताओं को नसीहत दीःबीजेपी की बैठक में अमित शाह ने कहा कि बड़े और जिम्मेदार नेताओं को हार के लिए जिम्मेदार माना जाएगा. इसके साथ ही 2018 के हार की समीक्षा की गई. उन्होंने पूछा कि वोट शेयर बढ़ा तो सीटें क्यों हार गए. उन्होंने कहा कि सरकार तो अच्छा काम कर रही है लेकिन संगठन के कामों का रिपोर्ट कार्ड उतना अच्छा नही है. गृह मंत्री ने कहा कि बूथ मैनेजमेंट का काम मध्यप्रदेश कर रहा है. बूथ को डिजिटल करने के साथ उनकी मॉनिटरिंग भी लगातार करते रहें. प्रदेश में जिस तरह से मंत्रिमंडल और संगठन में मनमुटाव की खबरें बाहर आती हैं, उसे लेकर भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इस तरह से पार्टी का अनुशासन बिगड़ता है. सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी का अनुशासन बना रहे.

Last Updated : Apr 23, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details