भोपाल। राजधानी में मंगलवार शाम 4:30 बजे राजधानी के रविंद्र भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कार्यक्रम है. आरएसएस की विचारक, चिंतक और लेखक दत्तोपंत ठेंगड़ी की स्मृति में राष्ट्रीय व्याख्यानमाला कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें मुख्य वक्ता वित्त मंत्री होंगी. ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक मुकेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे
दत्तोपंत ठेंगड़ी की आज 102वीं जयंती :भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की आज 102वीं जयंती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दत्तोपंत ठेंगड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भारतीय मजदूर संघ, स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ के संस्थापक, श्रद्धेय स्व. दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं! किसानों और असमर्थों के उत्थान के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति के लिए आपने जो अद्वितीय कार्य किये हैं, उसके लिए यह पावन भूमि सदैव आपकी ऋणी रहेगी।"
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल आएंगी, व्याख्यान माला को करेंगी संबोधित - व्याख्यान माला को करेंगी संबोधित
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union finance minister Nirmala Sitharaman) 29 नवंबर यानी मंगलवार को भोपाल दौरे पर हैं. वे दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. '21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य' विषय पर व्याख्यानमाला आयोजित की जा रही है. वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री के दौरे के मद्देनजर सीएम शिवराज ने वित्त विभाग के अफसरों के साथ मीटिंग की है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल आएंगी
समाज एवं राष्ट्र सेवा में समर्पित जीवन :दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में विद्यार्थियों, श्रमिकों, किसानों, ग्राहकों, वकीलों, आर्थिक विकास एवं पर्यावरण के हितों में काम करने वाले अनेक संगठनों की स्थापना की और संस्थापक सदस्य रहे.
Last Updated : Nov 29, 2022, 11:26 AM IST