ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने ट्विटर कर बताया है कि एक सितंबर से इंडिगो (Indigo) की चार नई उड़ानें (New Flights) ग्वालियर (Gwalior) से शुरू होंगी, जो दिल्ली-ग्वालियर-दिल्ली, ग्वालियर-इंदौर-ग्वालियर, इंदौर-ग्वालियर-इंदौर, ग्वालियर-दिल्ली-ग्वालियर तक रोजाना उड़ान भरेगी.
एक सितंबर से ग्वालियर से IndiGo के चार विमान रोजाना भरेंगे उड़ान: सिंधिया - ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर (Gwalior) को गिफ्ट दिया है, एक सितंबर से इंडिगो (IndiGo) की चार फ्लाइट्स रोजाना उड़ान भरेंगी
डिजाइन फोटो
वहीं उन्होंने बीते दिन बताया था कि 26 अगस्त से बरेली से साप्ताहिक उड़ानें (Weekly Flights) 7 दिनों के लिए दिल्ली तक शुरू की जाएंगी, 4 दिनों के लिए मुंबई और 3 दिनों के लिए बेंगलुरु से संचालित होंगी. ये उड़ानें न केवल बरेली बल्कि नैनीताल (Nainital), रानीखेत (Ranikhet) जैसे अन्य क्षेत्रों को भी देश से जोड़ेंगी.
Last Updated : Aug 13, 2021, 2:53 PM IST