मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने ETV भारत से बात करते हुए दिए थे 'वन नेशन, वन मार्केट' लागू करने के संकेत, आज हुई घोषणा - Central government announcements for agriculture sector

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए. एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हो गया. किसानों को कहीं भी, ज्यादा दाम देने वाले को अपनी उपज बेचने की आजादी मिल गई है. कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन मार्केट' के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में एक महीने पहले ही इस पर कानून लाने की बात कही थी.

union-cabinet-announces-one-nation-one-market-for-farmers
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Jun 3, 2020, 11:38 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 12:01 AM IST

नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री आवास पर आज फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में कई किसान हितैषी निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग में कृषि और किसानों को बड़ी सौगातें मिली हैं. इनमें मुख्य रूप से किसानों के लिए 'वन नेशन, वन मार्केट' की घोषणा खास मानी जा रही है. बता दें, आज की घोषणा से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस दिशा में कानून बनाने की बात कही थी.

वन नेशन वन मार्केट की घोषणा

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, कैबिनेट में किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं और आज कृषि के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है.कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि, किसानों के लिए 'वन नेशन, वन मार्केट' का ऐलान किया गया है. आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं. आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है, इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी. मंत्री तोमर ने कहा कि, आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है, ये निश्चित रूप से कृषि उत्पाद के क्षेत्र में एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम है. किसान अब कहीं भी अपनी उपज बेच सकेगा. किसानों को ज्यादा दाम में अनाज बेचने की अनुमति मिली है.

किसान कहीं भी बेच सकते हैं फसल

कृषि मंत्री ने कहा कि, एपीएमसी, मंडिया रहेंगी. कंपनियां किसानों से डायरेक्ट माल खरीद सकेंगी. इस खरीद और बिक्री पर किसी भी प्रकार का किसी सरकार का कोई टैक्स नहीं होगा. किसानों और खरीददार के बीच वाद-विवाद की सुनवाई स्थानीय स्तर पर होगी. किसानों को सुरक्षा देने के लिए सरकार ने ये कदम उठाए हैं. इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के लिए किसानों की राह आसान होगी, किसानों को अब अपनी फसल मंडी में नहीं ले जानी पड़ेगी.

Last Updated : Jun 4, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details