नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री आवास पर आज फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में कई किसान हितैषी निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग में कृषि और किसानों को बड़ी सौगातें मिली हैं. इनमें मुख्य रूप से किसानों के लिए 'वन नेशन, वन मार्केट' की घोषणा खास मानी जा रही है. बता दें, आज की घोषणा से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस दिशा में कानून बनाने की बात कही थी.
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, कैबिनेट में किसानों के हित में फैसले लिए गए हैं और आज कृषि के क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है.कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि, किसानों के लिए 'वन नेशन, वन मार्केट' का ऐलान किया गया है. आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून में किसान हितैषी सुधार किए गए हैं. आज कृषि उत्पादों की बहुतायत है, इसलिए ऐसे बंधनों वाले कानून की जरूरत नहीं थी. मंत्री तोमर ने कहा कि, आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है, ये निश्चित रूप से कृषि उत्पाद के क्षेत्र में एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम है. किसान अब कहीं भी अपनी उपज बेच सकेगा. किसानों को ज्यादा दाम में अनाज बेचने की अनुमति मिली है.