मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Union Budget 2023: एमपी सीएम शिवराज ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी बताया, कृषि मंत्री बोले-अमृत बजट - कृषि मंत्री बोले अमृत बजट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय बजट की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उसे संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण वाला बजट बताया है. वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अमृत बजट की संज्ञा दी है.

Union Budget 2023
सीएम शिवराज ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी बताया, कृषि मंत्री बोले-अमृत बजट

By

Published : Feb 1, 2023, 6:05 PM IST

सीएम शिवराज ने हर वर्ग के लिए कल्याणकारी बताया, कृषि मंत्री बोले-अमृत बजट

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बजट को पीएम मोदी के संकल्प आत्मनिर्भर के निर्माण को पूरा करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध भारत और शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है. यह बजट सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी है. समाज के हर वर्ग का कल्याण इस बजट में निहित है. देश के हर राज्य का कल्याण इस बजट में निहित है. यह गरीबो के लिए कल्याणकारी का बजट है. यह किसानों के उत्थान का बजट है. यह माताओं, बहनों और बेटियों को आगे बढ़ाने वाला बजट है. यह मध्यमवर्ग को सशक्त करने वाला बजट है.

Budget 2023: राहत के बाद भी बजट में कहां है पेंच, महिला किसान आदिवासी नौजवानों के लिए एलान, कितना बड़ा चुनावी दांव

कमजोर वर्ग के कल्याण का बजटः मध्यम और उच्च मध्यमवर्ग के लिए 7 लाख तक की आय टैक्सफ्री की गई है. यह कमजोर वर्गों के कल्याण का बजट है. यह नौजवानों का बजट है. ऐसे बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से अभिनंदन करता हूं और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. यह अभूतपूर्व बजट है, इसमें दूरदर्शिता की झलक है. ऐसा बजट वही बना सकता है जिसे वर्ग की परेशानियों का आभास हो.

पीएम मोदी ने बजट मंथन से अमृत निकालकर दिया है-कृषि मंत्रीः मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लाया गया इस बार का बजट ऐतिहासिक है.आजादी के अमृत काल में मंथन करके सभी वर्गों के लिए अमृत निकाला है. इसलिए यह अमृत बजट है. 60 साल में देश की अर्थव्यवस्था को कांग्रेस ने पटरी से उतार दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने 8 साल में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का भरसक प्रयास किया है. अब बुलेट ट्रेन की तरह देश विकास के पथ पर दौड़ेगा. गरीबों को छत के लिए 66% राशि इस बजट में बढ़ाई गई है.जिससे 2024 तक हर गरीब को उसकी छत मिल जाएगी. एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा. जिससे पेस्टीसाइड और रसायनिक दवाइयों से मुक्ति मिलेगी. युवा और कर्मचारी जगत के लिए भी यह बजट अमृत है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details