भोपाल। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार 1 फरवरी को आम बजट 2023 पेश करेंगी. ऐसे में आम बजट को लेकर हर किसी के मन में बहुत जिज्ञासा है और सरकार से उम्मीद भी. सबसे ज्यादा उम्मीद महिलाओं को है. जिनका घर का बजट केंद्र सरकार के बजट पर निर्भर करता है. बजट को लेकर को लेकर महिलाएं,व्यापारी और शिक्षाविदों ने अपने-अपने सुझाव दिए. लोगों का कहना है कि सरकार को रसोई गैस के दाम कम करने चाहिए, अन्य सामानों पर लगने वाला टैक्स भी कम करना चाहिए.
गृहणियों को वित्तमंत्री से उम्मीद: भोपाल की रहने वाली प्रीति वत्स गृहणी हैं, उनके परिवार में पति के साथ 2 बेटे हैं. प्रीति कहती हैं कि जिस तरह से आए दिन रसोई गैस के दाम बढ़ जाते हैं उससे घर का बजट बिगड़ जाता है ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि इस बार के बजट में रसोई गैस के दाम कम हो सकते हैं. प्रीति कहती हैं कि देश की वित्त मंत्री भी एक महिला है ऐसे में वह महिलाओं के दर्द को समझेंगी क्योंकि गैस सिलेंडर के साथ ही खाने की वस्तुओं के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ जाता है.
युवतियों की आस: इधर युवतियों को भी बजट से काफी उम्मीद है. सपना कहती हैं कि देश में 2024 में चुनाव है, वहीं इस साल भी मध्यप्रदेश के साथ कई राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में बजट में कई रियायत इन्हें मिलने की उम्मीद है. सपना का कहना है कि इस बार का जो बजट आएगा वह चुनावों को ध्यान में रखकर भी प्रस्तुत किया जाएगा. विनीता तारण कहती हैं कि तेल से लेकर किराने का सामान हर थोड़े दिन में महंगा हो जाता है ऐसे में तेल के दामों को सरकार को कम करना चाहिए.