भोपाल।प्रदेश में रासायनिक खाद की किल्लत का दौर जारी है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने भी माना कि प्रदेश में डीएपी खाद की शॉर्टेज है. उन्होंने कहा कि विदेशों से डीएपी मंगाना पड़ता है, इसलिए दिक्कत आ रही है. किसानों के बढ़ते गुस्से को लेकर तोमर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद के दाम बढ़ रहे हैं, बावजूद इसके किसानों को हम सब्सिडी दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम DAP की आपूर्ति ठीक से करें. कृषि मंत्री ने किसानों को सलाह दी है कि उन्हें अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए.
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अप्रासंगिक हो गई है कांग्रेस- नरेंद्र सिंह
देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन दाम कम करने कि बजाय केंद्रीय कृषि मंत्री का कहना है कि सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है, कांग्रेस इस समय अप्रासंगिक हो गई है.
हमारी सरकार बनी तो धारा 370 हटाने के फैसले पर होगा पुनर्विचार, फेस-टू-फेस में बोले कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक
किसानों के हित के लिए हैं कृषि कानून
कृषि कानून और किसानों के आंदोलन नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कानून किसानों के हित के लिए लाया गया है. देशभर के अधिकतर किसान बिल के समर्थन में हैं. कुछ लोगों का बिल को लेकर मतभेद है. संवेदनशीलता के साथ उन से चर्चा की जा रही है. उनके प्रस्तावों पर भी विचार मंथन जारी है. हालांकि तोमर ने इस बात का जवाब नहीं दिया कि किसान नेताओं की मांगों के लिए वे उनसे वार्ता क्यों नहीं कर रहे?
बढ़ते बाल अपराधों पर विचार कर रही सरकार
बाल अपराधों में प्रदेश पहले पायदान कि रिपोर्ट नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कि इस प्रकार की रिपोर्ट आती रहती हैं. सरकार रिपोर्ट पर संज्ञान लेती है. कार्रवाई भी करती है. मुझे भरोसा है कि इस समस्या से भी प्रदेश सरकार सोच रही होगी.
ये लोग छुट्टे सांड हो चुके हैं, नकेल डालना जरुरी! अब किस पर बरसे दिग्गी राजा
उपचुनावों में होगी बीजेपी की जीत- तोमर
मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनावों पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चुनावो में पार्टी काम कर रही है. चुनावों की दृष्टि से संगठन ने व्यवस्थाएं भी की है. सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी-अपनी जगह पर काम कर रहे हैं. आज खंडवा लोकसभा के दौरे पर जा रहा हूं. तोमर ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उपचुनावों में बीजेपी की जीत होगी.