भोपालl राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ चाकू की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चाकू की नोक पर युवक से लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भोपाल राजधानी के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ चाकू की नोक पर लूट करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राजधानी में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके चलते एक मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जिसमें एक फेरी लगाने वाले युवक के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है, वहीं बताया जा रहा है कि युवक से बदमाशों ने 4500 रुपए और उसका एटीएम लूट लिया है. पुलिस का कहना है कि ये घटना बीती रात की है और CCTV फुटेज खंगाल कर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश करेंगे.