भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हर साल 1 लाख रोजगार देने वाला दावा एकदम झूठ साबित हो रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है पटवारी के लिए आवेदन. जिनमें एमबीए, इंजीनियरिंग और पीएचडी किए हुए युवक-युवतियां भी शामिल हैं. जबकि इस पद के लिए महज याेग्यता यूजी की डिग्री यानी स्नातक होना जरूरी है. वहीं 6000 पदों के लिए प्रदेश के 12 लाख से अधिक युवक-युवतियों ने फार्म भरे हैं.
6000 पदों को लिए 12 लाख से ज्यादा फार्म: एमपी में पांच साल के इंतजार के बाद पटवारी परीक्षा होने की तारीख तय हुई है. इसके लिए बीते माह की 24 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए थे. जब आवेदन की संख्या पूरी हुई तो पता चला कि पटवारी के एक पद के लिए 200 कैंडीडेट के बीच मुकाबला होगा, क्योंकि 6000 पदों के लिए प्रदेश के 12 लाख से अधिक युवक-युवतियों ने फार्म भरे हैं. मप्र कर्मचारी चयन मंडल से मिले आंकड़ों के अनुसार इनमें बड़ी संख्या उन छात्रों की है, जिन्होंने पीएचडी, एमबीए और इंजीनियरिंग की डिग्री कर रखी है. इंजीनियर्स में कई बच्चों ने एमटेक भी किया है. इसके बाद भी जो पटवारी का पद भू-राजस्व अधिकारी के रूप में होता है उसके लिए आवेदन कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस साल 12.79 लाख आवेदनों में से 1000 पीएचडी धारक, 85 हजार इंजीनियरिंग पास स्टूडेंट और करीब 1 लाख एमबीए किए हुए स्टूडेंट हैं. जबकि करीब 1.8 लाख के पास आर्टस और साइंस विषय में पीजी की डिग्री है. यानी मांगी गई जरूरी योग्यता के हिसाब से 8.13 लाख स्टूडेंट हैं.
MPBSE का 1 मार्च से एग्जाम शुरू, बच्चों को मन में कई सवाल, कॉल सेंटर पर कर रहे कॉल