भोपाल। राजधानी में बेरोजगार संघ का धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए हैं. भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
बेरोजगार संघ का प्रदर्शन: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी - bhopal news
बेरोजगार संघ का धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए हैं.
बेरोजगार युवा संघ ने भोपाल के रंगमहल चौराहे पर जमकर हंगामा किया. लंबे समय से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की मांग है कि जल्द से जल्द एमपी पुलिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए. छात्रों की लगातार मांग रही है कि कॉन्स्टेबल के लिए 15 हजार पदों पर भर्ती हो. एसआई के लिए 1500 पदों पर भर्ती हो और अन्य राज्यों के युवाओं को 5% कोटा दिया जाए. नोटिफिकेशन जारी न होने से नाराज युवाओं ने भोपाल के रंगमहल चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया. साथ ही 100 से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया गया है.
भोपाल के रंगमहल चौराहे पर चारों तरफ चक्का जाम किया गया. इसी बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा न्यू मार्केट के रंग महल चौराहे पर पहुंचे और छात्रों के साथ खड़े रहे. लाठीचार्ज के बीच पूर्व मंत्री ने कहा अगर जिन युवाओं को हिरासत में लिया गाय है. उन्हें नहीं छोड़ा गया तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.