भोपाल।राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर युवा बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के विरोध में बेरोजगार संघ ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. बेरोजगार संघ के सदस्यों ने बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी भी लगातार सभाएं आयोजित कर रही है, वहीं 4 सितंबर को ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी भोपाल आए थे. इन कार्यक्रमों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया है. लिहाजा इन सभी के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बेरोजगार संघ पर की गई कार्रवाई के बाद संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा बेरोजगार संघ के प्रदर्शन के दिन ही राजनीतिक पार्टी का कार्यक्रम सांची में आयोजित किया गया था.
इसके अलावा बीजेपी भी लगातार सभाएं आयोजित कर रही है, 4 सितंबर को ही यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी भी भोपाल में थे, जिसमें कांग्रेस कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी थी. अगर प्रशासन ने बेरोजगार संघ के कार्यकर्ताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की थी. तो बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए.