मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: जून में होगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं - जून में होगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

मध्य प्रदेश में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा.

Undergraduate and postgraduate examinations
जून में होगी स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

By

Published : May 6, 2021, 12:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है और जिस तरह वायरस घातक हो रहा है. उससे लोगों में घबराहट का माहौल बन रहा है. उसको देखते हुए शासन किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं लेना नहीं चाहता है. लेकिन स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में आयोजित की जाएंगी. इसके साथ ही परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किया जाएगा. स्नातक प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 आयोजित की जाएंगी. इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने टवीट करके दी.

MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने खुद का वीडियो जारी कर विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए सूचना जारी की थी, जिसमें ओपन बुक परीक्षा प्रणाली से परीक्षाएं कराने की बात कही गई थी.

छात्र घर बैठकर दे सकेंगे एग्जाम

कोरोना के प्रकोप के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षा घर बैठकर दी जा सकेगी. इससे छात्रों को फायदा मिलेगा. मंत्री मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर साफ कहा था कि अब सभी यूजी और पीजी की परीक्षा के लिये नेट पर या एप के माध्यम से पेपर मिलेगा, जिसे घर पर ही कॉपी या खाली पेज पर हल करके अपने पास के सेंटर पर जमा करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details