मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाने के लिए जीवन अमृत योजना के तहत सरकार बांटेगी एक करोड़ पैकेट काढ़ा - Jeevan Amrit Yojana Launch

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज जीवन अमृत योजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत सरकार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एक करोड़ काढ़ा का पैकेट बांटेगी.

Jeevan Amrit Yojana Launch
जीवन अमृत योजना लॉन्च

By

Published : Apr 27, 2020, 7:45 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने जीवन अमृत योजना लॉन्च की है, मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि इसके तहत प्रदेश भर में आयुर्वेदिक औषधियों के एक करोड़ पैकेट बांटे जाएंगे.

जीवन अमृत योजना लॉन्च

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दो रास्ते हैं, पहला तो जब कोरोना संक्रमण से पीड़ित हो जाएं तो उसका इलाज करें और दूसरा है हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद में हजारों साल पहले से कई नुस्खे बताए गए हैं और उसमें से एक है त्रिकूट चूर्ण. इसे हम समान भाषा में काढ़ा कहते हैं.

मध्यप्रदेश सरकार ने जीवन अमृत योजना बनाई है, इस योजना के तहत काढ़े के एक करोड़ पैकेट जनता के बीच में बांटेंगे. काढ़े में हमारी आयुर्वेदिक औषधियां रहती हैं, जब रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी तो कोरोना वायरस शरीर को प्रभावित नहीं कर पाएगा. इससे कई और रोगों से लड़ने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि ये काढ़ा जरूर पिएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details