भोपाल। शाहजहानाबाद पुलिस ने एक कलयुगी मामा को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी मुंह बोली 9 साल की नाबालिग भांजी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग की मां का देहांत हो गया है, जिसके बाद वो अपने पिता के साथ रहती थी. पिता ऑटो चालक हैं, मुंह बोला मामा उसी के घर के ऊपर किराए पर रहता था. उसने नाबालिग को अकेले देख उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आस पड़ोस के लोग आ गए. उसके परिजनों की पूरी घटना बताई. परिजनों ने शाहजहानाबाद थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.