मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला कलयुगी मामा गिरफ्तार, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज - भोापल में नाबालिग से छेड़छाड़

शाहजहांबाद पुलिस ने 9 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी मामा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Kalyugi uncle arrested
कलयुगी मामा गिरफ्तार

By

Published : Jul 9, 2020, 7:44 AM IST

भोपाल। शाहजहानाबाद पुलिस ने एक कलयुगी मामा को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी मुंह बोली 9 साल की नाबालिग भांजी के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग की मां का देहांत हो गया है, जिसके बाद वो अपने पिता के साथ रहती थी. पिता ऑटो चालक हैं, मुंह बोला मामा उसी के घर के ऊपर किराए पर रहता था. उसने नाबालिग को अकेले देख उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आस पड़ोस के लोग आ गए. उसके परिजनों की पूरी घटना बताई. परिजनों ने शाहजहानाबाद थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.

पकड़े गए दुकान संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी

वहीं दूसरे मामले में राजधानी भोपाल की शाहजहानाबाद पुलिस ने दुकान में घुसकर संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गए थे, मामला बुधवार रात का है. पीड़ित युवक ने थाने में जाकर बताया कि, जैद और अरशद ने उसके साथ मारपीट की और एक लाख रुपए की मांग की. पुलिस ने फरियादी उमर की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शाहजहांबाद पुलिस ने दुकान संचालक पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details