मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मायावती पर टिप्पणी : रणदीप हुड्डा UN की पर्यावरण संधि के राजदूत के पद से हटाए गए - रणदीप हुड्डा का बयान

अभिनेता रणदीप हुड्डा को बसपा प्रमुख मायावती को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के एंबेसडर के पद से हटा दिया गया है.

Randeep Hooda removed as ambassador of UN's environmental treaty
रणदीप हुड्डा UN की पर्यावरण संधि के राजदूत के पद से हटाए गए

By

Published : May 28, 2021, 7:20 PM IST

मुंबई।अभिनेता रणदीप हुड्डा को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संयुक्त राष्ट्र की, जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के राजदूत (एंबेसडर) के पद से हटा दिया गया है.

9 साल पुराना है वीडियो

अभिनेता की सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए आलोचना की जा रही है, जिसमें वह मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आते हैं. एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया.

हुड्डा ने सुनाया था चुटकुला

इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के साथ हंसते भी नजर आ रहे हैं. सीएमएस की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, 'सीएमएस सचिवालय को वीडियो में की गई टिप्पणी आपत्तिजनक लगी और वह सीएमएस सचिवालय या संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों को नहीं दर्शाती.'

राजदूत के पद से हटाया

बयान में कहा गया, 'हुड्डा अब सीएमएस के राजदूत नहीं हैं.' अभिनेता को फरवरी 2020 में तीन साल के लिए जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) का राजदूत नियुक्त किया गया था.

कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का झन्नाटेदार जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ टिप्पणी के लिए 44 वर्षीय हुड्डा की खूब आलोचना हो रही है. कुछ आलोचकों ने तो उनसे माफी की मांग भी की है. शुक्रवार को ट्विटर पर हैशटैग अरेस्टरणवीरहुड्डा ट्रेंड हुआ तथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details