मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के साथ: उमाशंकर गुप्ता - Gwalior BJP membership program

प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों कार्यकर्ता अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

All Congress workers of Gwalior-Chambal division with Scindia
उमाशंकर गुप्ता

By

Published : Aug 23, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 3:39 PM IST

भोपाल। बीजेपी के ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण समारोह को लेकर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. अब उनके पास कहीं भी जमीन नहीं बची है. ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों कार्यकर्ता अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस अब बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रही है.

ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के साथ
ग्वालियर में चल रहे कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी को साधने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है. इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है.

अब कांग्रेस के पास कहीं भी जमीन नहीं बची है. यही कारण है कि कांग्रेस बीजेपी को लेकर अनर्गल बातें कर रही है. वहीं चुनाव की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करने के कांग्रेस के आरोप पर उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि बीजेपी चुनाव गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है, तो वह चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details