भोपाल। बीजेपी के ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण समारोह को लेकर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक चुकी है. अब उनके पास कहीं भी जमीन नहीं बची है. ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों कार्यकर्ता अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यही वजह है कि कांग्रेस अब बीजेपी पर अनर्गल आरोप लगा रही है.
ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया के साथ: उमाशंकर गुप्ता - Gwalior BJP membership program
प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों कार्यकर्ता अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं और कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
उमाशंकर गुप्ता
अब कांग्रेस के पास कहीं भी जमीन नहीं बची है. यही कारण है कि कांग्रेस बीजेपी को लेकर अनर्गल बातें कर रही है. वहीं चुनाव की गाइडलाइन का खुला उल्लंघन करने के कांग्रेस के आरोप पर उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि बीजेपी चुनाव गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है, तो वह चुनाव आयोग से शिकायत कर सकती है.
Last Updated : Aug 23, 2020, 3:39 PM IST