उमरिया जिले के पास चंदिया में तीसरी लाइन का काम चलेगा, ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल, देखें- पूरी सूची - 30 ट्रेन रहेंगी कैंसिल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले चंदिया स्टेशन पर तीसरी लाइन का काम चलने के कारण भोपाल सहित प्रदेश से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है. यात्रियों को यात्रा पर निकलने से पहले यह जानना जरूरी है कि किन गाड़ियों को निरस्त किया गया है. यहां देखें पूरी सूची.
उमरिया जिले के पास चंदिया में तीसरी लाइन का काम चलेगा,
भोपाल/उमरिया।रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चंदिया रोड स्टेशन में तीसरी लाइन जोड़ने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 25 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक किया जाएगा. इस कारण 30 ट्रेनें निरस्त रहेंगी. रेलवे ने 11 दिन के लिए इन ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है.
कुछ साप्ताहिक ट्रेन भी रद्द : इसके साथ ही कुछ साप्ताहिक ट्रेनें 22 से बंद रहेंगी तो कुछ 5 दिसम्बर तक भी बंद रहेंगी. रेलवे विभाग द्वारा 18 नवंबर को जारी एडवाइजरी के अनुसार चंदिया स्टेशन में होने वाले तीसरी लाइन कनेक्शन कार्य के कारण इन गाड़ियों का परिचालन निलंबित किया जा रहा है. इनमे इंदौर-बिलासपुर, भोपाल- बिलासपुर, जबलपुर अंबिकापुर, चंदिया- चिरीमिरी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कोयला तथा अन्य सामग्रियों का परिवहन करने वाली मालगाड़ियां अनवरत चलती रहेंगी.
23 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 24 नवम्बर 2023 से 05 दिसम्बर 2023 तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर- बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
29 नवम्बर 2023 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी प्रकार 30 नवम्बर 2023 को संत्रागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी प्रकार 24 नवम्बर 2023 से 06 दिसम्बर 2023 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इसी प्रकार 26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
25 नवम्बर व 02 दिसम्बर 2023 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 28 नवम्बर व 05 दिसम्बर 2023 को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
26 नवम्बर व 03 दिसम्बर 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
27 नवम्बर व 04 दिसम्बर 2023 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.