भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के नेता भले ही साथ खड़े नजर आ रहे हैं, मगर उनके बीच की दूरियां कम नहीं हुई हैं. ये बात राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट साबित करता है. सिंघार बेंगलुरु गए तो दिग्विजय सिंह के साथ हैं, मगर ट्वीट में सिंह का जिक्र भी नहीं है. उमंग सिंघार ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने मुझे और मेरे साथ सज्जन वर्मा, तरुण भनोत, लखन यादव, लखन घनघोरिया, जीतू पटवारी, सचिन यादव, हर्ष यादव, कान्ति लाल भूरिया, आरिफ मसूद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार एवं अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया.
दिग्विजय सिंह उमंग सिंघार साथ-साथ, पर दूरियां अब भी बरकरार - umang singhar
मध्यप्रदेश का सियासी उठापटक आए दिन देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने ट्वीट किया है, जिसमें प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का जिक्र नहीं है.
सिंघार ने ट्विटर पर जो वीडियो साझा किया है, उसमें दिग्विजय सिंह जरूर नजर आ रहे हैं. मगर हिरासत में लिए जाने वाले नेताओं में सिंह के नाम का जिक्र नहीं है. सिंघार को दिग्विजय सिंह का धुर विरोधी माना जाता है. सिंघार ने लगभग एक साल पहले दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे और अभी हाल ही में राज्यसभा की उम्मीदवारी को लेकर भी बगैर नाम लिए सिंह पर हमला बोला था. बुधवार को बेंगलुरु घटनाक्रम को लेकर सिंघार का ट्वीट ये साबित करता है कि भले ही वे सिंह के साथ बेंगलुरु गए हैं, मगर उनकी अभी भी दिग्विजय सिंह से दूरी है.