भोपाल।मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को उप-चुनाव से जोड़ दिया है. उमंग सिंघार ने अपने ट्वीट में कहा है, 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन है. उसका उप-चुनाव में हम सबको मिलकर एनकाउंटर करना जरूरी है.'
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन: उमंग सिंघार - एमपी कांग्रेस
भोपाल में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उपचुनाव से इसे जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन है.
![मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार का एनकाउंटर करने वाला विकास दुबे कौन: उमंग सिंघार umang singhar, congress leader](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7989209-1065-7989209-1594488291245.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस के 22 नेताओ ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. कमलनाथ सरकार गिरने के बाद अब प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया समर्थक कई विधायकों को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया गया है. उमंग सिंघार का इशारा कहीं न कहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन किए विधायकों की ओर है.
कानपुर के विकरू गांव में 8 पुलिसवाले की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से ही मध्य प्रदेश में सियासत हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन उमंग सिंघार ने अब सियासी एनकाउंटर की नई बहस छेड़ दी है.