भोपाल। शाहपुरा में कांग्रेस से पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले पर महिला के फांसी लगाने के मामले में सोमवार को परिजन भोपाल पहुंचे. मृतक महिला के परिजन सीधे मोर्चरी गए, उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे. पोस्टमार्टम के लिए परिजनों का इंतजार किया जा रहा था. पुलिस ने परिजनों से लगभग दो घंटे पूछताछ की. इस मामले में जब परिजनों से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनायी और फिर कार में बैठकर रवाना हो गए. मृतका के परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर श्मशान घाट पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री उमंग सिंघार भी शमशान घाट गए. उन्होंने मृतक महिला की मां को हृदय से लगाया और भावुक भी हुए.
सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग चेक करेगी पुलिस
शाहपुरा स्थित पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के बंगले में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में अब पुलिस महिला के सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग चेक करेगी. महिला हरियाणा के रहने वाली है. महिला 25 दिन पूर्व दिल्ली से आकर पूर्व मंत्री के बंगले में रह रही थी. वहीं उसने आठ लाइन का सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने पूर्व मंत्री उमंग सिंगार को लेकर लिखा था कि-
आप बहुत गुस्सा करते हैं. किसी की भी सुनते नहीं हैं. मैं तुम्हारी जिंदगी में जगह चाह रही थी. बेटे आर्यन मैं तुम्हे चाहती हूं, पर तुम्हारे लिए कुछ भी नही कर सकी. आई लव यू!. मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं.
नौकरों ने दी थी पुलिस को जानकारी
इस घटना के बाद मंत्री उमंग सिंघार अपना विधानसभा क्षेत्र छोड़ सीधे भोपाल को रवाना हो गए. वहीं इस मामले में मंत्री का कहना है कि मैं हतप्रभ हूं कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. वह मेरी अच्छी महिला मित्र थी. पुलिस मामले में आकर काम करने वाले नौकरों का भी बयान ले चुकी है. नौकरों ने ही पुलिस को सूचना दी थी. बताया जा रहा है महिला अधिकतर पूर्व मंत्री से मिलने भोपाल आती थी. दिल्ली में भी उमंग सिंघार महिला से मिला करते थे.