मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक उमंग सिंघार की नसीहत- आज वक्त खुद को नेता बनाने का नहीं, पार्टी और संगठन को मजबूत करने का है - उमंग सिंगार ट्वीट

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, 'आज वक्त खुद को नेता बनाने का नहीं, बल्कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने का है.

MLA Umang Singhar
विधायक उमंग सिंघार

By

Published : Jul 18, 2020, 4:48 PM IST

भोपाल। राजस्थान की कांग्रेस सरकार और मध्य प्रदेश की कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ट्वीट कर नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि, 'आज का वक्त खुद को नेता बनाने का नहीं, बल्कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने का है.'

विधायक उमंग सिंघार ट्वीट

ट्वीट कर उमंग सिंघार का कहना है कि जिस प्रकार से पार्टी के अंदर स्थिति बनी हुई है. चाहे आज ज्योतिरादित्य सिंधिया हो या फिर सचिन पायलट जैसे नेता हो, जो महत्वाकांक्षा रखते हैं, लेकिन पार्टी संगठन को दूसरे पायदान पर रखते हैं. उन लोगों से मेरा यही कहना है कि, 'आपको पार्टी ने नेता बनाया था, आप नेता नहीं थे, आपको संगठन ने नेता बनाया है, कार्यकर्ताओं ने नेता बनाया है.' राहुल गांधी ने भी कहा है कि 'जो जा रहे हैं, सो जाएं. कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा और मौका मिल भी रहा है.'

वहीं उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और संगठन से कहा है कि, 'निराश होने की जरूरत नहीं है, पार्टी आप के कारण है, किसी नेता के कारण नहीं.

दरअसल मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की बगावत से सरकार गिरने का मामला हो, बीजेपी की सरकार बन जाने के बाद भी एक-एक करके कांग्रेस विधायकों का बीजेपी का दामन थामने का मामला या फिर राजस्थान में चल रहे सचिन पायलट प्रकरण का मामला हो. इन परिस्थितियों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और संगठन में निराशा का माहौल स्वाभिवक है.

इस माहौल को देखते हुए विधायक उमंग सिंगार ने ट्वीट किया है

आज का वक्त खुद को नेता बनाने का नहीं,

पार्टी और संगठन को मजबूत करने का वक्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details