भोपाल।मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही गहमागहमी के बीच एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और तंज का सिलसिला लगातार जारी है. तत्कालीन कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साले संजय मसानी के बहाने जहां शिवराज सिंह पर निशाना साधा है और उन्हें शोले का ठाकुर बताया है. वहीं लक्ष्मण सिंह ने भी उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वातावरण तैयार हो रहा है और हो सकता है कि उनका इस्तीफा हो जाए.
उमंग सिघांर का सीएम शिवराज पर हमला दरअसल मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही उथल-पुथल के बीच कमलनाथ ने माइंड गेम खेलते हुए शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी को विधानसभा 2018 के पहले कांग्रेस में शामिल करा ही लिया था. अब उपचुनाव के लिए उनको प्रचार प्रसार का समन्वयक बनाने के साथ-साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
संजय सिंह मसानी के एक बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने ट्वीट किया है कि साले जी आप तो धर्म की लड़ाई लड़ने कांग्रेस में आ गए मगर आपके जीजाजी अधर्मियों के बीच फंसे हुए हैं(जैसे शोले पिक्चर के बगैर हाथ वाले ठाकुर साहब) क्या उन्हें भी कांग्रेस में लाएंगे?. कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने अपने ट्वीट को लेकर कहा है कि उन्होंने धर्म अधर्म की बात कही है. तो मैंने भी उनसे यही कहा कि आपके जीजाजी जो बिना हाथ के ठाकुर बने हुए हैं. उनका एक भी मंत्री नहीं बन पाया है, तो उनको भी सद्बुद्धि दें.
वहीं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि उनके जीजाजी के खिलाफ वातावरण बन चुका है. यही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में बन चुका है. ट्विटर और सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह इस्तीफा दो की मुहिम चल रही है, हो सकता है कि उनका इस्तीफा हो जाए. भविष्य किस को क्या मालूम है, राजनीति में सब कुछ संभव है, हो सकता है उनका इस्तीफा हो जाए.