भोपाल।एमपी में साल चुनावी होने के कारण इसलिए शिवराज सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर चल रही है. सीएम शिवराज विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहते जिससे उनकी किरकिरी हो, लेकिन पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) शिवराज सरकार की मुश्किलों को बढ़ाती नजार आ रही हैं. उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर फिर एक्शन मोड पर नजर आई. शनिवार के दिन राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास स्थित शराब की दुकान के सामने अपना पंडाल सजा लिया. उन्होंने कहा कि, शिवराज ने 2 अक्टूबर को शराबबंदी पर नीति बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक वह काम पूरा नहीं हुआ. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि, 31 जनवरी तक अगर मध्य प्रदेश की नई शराबनीति लागू होने तक वह मंदिर में ही डेरा जमाकर इंतजार करूंगी.
शराब दुकान हटाने की मांग:मध्यप्रदेश में धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खुली शराब की दुकानों को लेकर उमा भारती लगातार मुखर हैं. बरखेड़ा पठानी स्थित शराब की दुकान पर तो उन्होंने बाकायदा पत्थरबाजी भी की थी. उनका कहना है कि, शराब की दुकान एकदम हटकर होना चाहिए. उसको लेकर स्पष्ट नीति होनी चाहिए. जब उमा भारती से पूछा गया कि, यदि डेडलाइन तक उनकी मंशा अनुसार शराब नीति नहीं बनती है तो वह क्या करेगी.? इसके जवाब में उमा भारती ने कहा कि, 'मैं आपको 1 फरवरी को दोबारा बुला लूंगी. फिर बताऊंगी कि मैं क्या करूंगी.
सरकार पर उठाए सवाल:बीते दिनों उन्होंने एक राजमार्ग पर जब अवैध उत्खनन होते हुए देखा तो वह काफी नाराज हुई थी. आज जब उनसे इस बारे में पूछा कि मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी में भी अवैध उत्खनन हो रहा है. इसका जवाब देते हुए बोली कि यह तो आपको सरकार चलाने वाले मुखिया से पूछना चाहिए. जब पुलिस हमारी प्रशासन हमारा तो फिर अवैध उत्खनन क्यों.