भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपनी बात रखने के लिए आजकल सोशल मीडिया का सहारा ज्यादा लेने लगी हैं. उमा भारती पिछले कई दिनों से ट्वीट कर कुछ ऐसी बात कह देती हैं जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में आ जाती हैं. शनिवार को भी उन्होंने एक के बाद एक 17 ट्वीट कर डालें, जिसमें उन्होंने अपने आध्यात्मिक जीवन से लेकर अभी तक की बात कह डाली. ट्वीट में अपने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही उन्होंने कहा कि वे परिवारजनों को सभी बंधनों से मुक्त करती हैं और खुद भी पारिवारिक बंधनों से मुक्त हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह घोषणा कर दी कि वो अब दीदी मां कहलाएंगी.
कांग्रेस ने उठाये सवाल :इस ट्वीट के बाद उमा भारती राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई है. कांग्रेस ने उनके उपनाम को हटाने पर निशाना साधा, कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने पूछा कि एक व्यक्ति जब सन्यास लेता है, तो वह पहले ही परिवार से मुक्त हो जाता है फिर परिवार से मुक्त होने की बात कहां से आ रही है.