मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमा भारती ने फिर की शिवराज की तारीफ, ट्वीट कर लिखा- उन्हें कठिनाई में जीत की शक्ति प्राप्त - Scindia

उमा भारती ने ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम पर निशाना साधा है, वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को हर कठिनाई का सामना करके विजय प्राप्त करने वाला नेता कहा है. ट्वीट करते हुए उन्होंने अपना एक महीने कीं पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की बात कही है.

Uma Bharti tweeted
उमा भारती ने किया ट्वीट

By

Published : Apr 2, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 1:40 PM IST

भोपाल| बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राजनीति से भले ही कुछ समय के लिए दूरियां बना ली हों, लेकिन वो भी प्रदेश की राजनीति में सक्रिय दिखाई पड़ती है. उमा भारती ने एक बार फिर ट्वीट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हर कठिनाई में विजय प्राप्त करने वाला नेता बताया है. वहीं देश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के समय में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी मैं 1 महीने की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रही हूं.

उमा भारती ने एक ही दिन में कई ट्वीट किए हैं, इस दौरान उन्होंने ना केवल राजनीतिक बातों को साझा किया है, बल्कि कुछ पारिवारिक बातों को भी लोगों के बीच बांटा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब से कोरोना का कहर आया है तब से सभी आत्मीयजनों से संवाद नहीं हुआ है. वहीं उन्होंने कहा कि इस बीच में बहुत कुछ घट गया और सरकार भी बदल गई.

कमलनाथ पर उमा के तीर

उमा भारती ने कहा कि इस बीच शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, कोरोना की छाया के कारण उत्सव नहीं हुआ, सादगी से कार्यक्रम हुआ. उन्होंने ट्वीट में कहा कि वो कमलनाथ के घर भी गई थी, लेकिन सारी गतिविधियों में सभी लोग सावधानी बरत रहे थे.

उन्होंने कहा कि कमलनाथ 15 महीने मुख्यमंत्री रहे, वो पुराने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हैं, जो केंद्र में लंबे समय तक मंत्री भी रहे, लेकिन ना सरकार अच्छी चला सके और ना ही अपनी पार्टी के नेताओं को संभाल सके.

कांग्रेस पर साधा निशाना

ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंत के लिए राजगढ़ का थप्पड़ कांड पहली आहुति बनी, जिसके बाद 22 विधायकों के इस्तीफे. साथ ही कहा कि सिंधिया का बीजेपी में आगमन होना प्रचंड महा पूर्णाहुति में बदल गया. जिसमें कांग्रेसी ऐसे भस्म हुई कि अब शायद ही कभी भविष्य में नया जन्म हो पाएगा.

उमा भारती ने कहा कि वे कमलनाथ को 30 साल से जानती हैं, उन्होंने कहा कि वो उनके बड़े भाई जैसे हैं, हमेशा बड़प्पन दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ से शिवराज का मिलना फिर कमलनाथ का शिवराज के घर आना, मेरी उनसे मुलाकात होना ये सब भारतीय लोकतंत्र की शानदार परंपराएं हैं. साथ ही उन्होंने दिग्विजय सिंह को भी अपने बड़े भाई समान बताया है.

राज्य को फिर पटरी पर ले आएंगे शिवराज

आगे ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज मध्यप्रदेश के वर्तमान में स्वाभाविक नेता हैं. उन्होंने 13 साल तक सरकार चलाई है, दो बार उनके नेतृत्व में हम चुनाव जीते हैं. उनको हर कठिनाई का सामना करके विजय प्राप्त करने की शक्ति प्राप्त है. अभी उनके सामने कोरोना का संकट है फिर डेढ़ साल से बिखरी हुई अन्य व्यवस्थाएं, उनके सामने चुनौतियां होंगी. जिसे वो पार कर लेंगे और राज्य को पटरी पर ले आएंगे.

एक महीने की पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दी

ट्वीट के जरिए ही उमा भारती ने अपने परिवार के बारे में भी बताया है, जिसमें उन्होंने अपने भाई की बेटी और बेटे को गोद लिया है, जिनके बाहर से आने पर उनका कोरोना जांच कराया गया है. साथ ही कहा कि मुझे गरीबों की चिंता हो रही है, कहीं ये कोरोना उनके लिए दोगुनी ताकत से भारी ना पड़ जाए. प्रदेश की स्थिति को देखते हुए उन्होंने एक महीने का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की बात कही है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details